जालंधर: बस्ती दानिशमंदा के रविदास नगर में एक फुटबाल और जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। शॉट सर्किट से लगी आग से करीब 20 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अंगुराल ट्रेडिंग फैक्ट्री के मालिक पवन कुमार ने बताया आग में तैयार माल और माल तैयार करने के लिए रखा कच्चा माल सब जलकर राख हो गया। उन्हें 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उनकी फैक्ट्री शू मैटीरियल और फुटबाल बनाती हैं।
Fire broke out in football and footwear factory in Jalandhar