You are currently viewing हंसराज महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, MP सुशील रिंकू, MLA रमन अरोड़ा और राजेश विज विशेष रूप से हुए शामिल

हंसराज महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, MP सुशील रिंकू, MLA रमन अरोड़ा और राजेश विज विशेष रूप से हुए शामिल

जालंधर: भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन हंसराज महिला महाविद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सुशील कुमार रिंकू सांसद लोकसभा जालंधर उपस्थित हुए, विशेष अतिथि के रुप में रमन अरोड़ा विधायक, राजेश विज महासचिव श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी, श्री अश्वनी जगंराल उपस्थित हुए। जिनका संस्था एवं कॉलेज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया

इस अवसर पर श्री सुशील कुमार रिंकू जी ने योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित सभी साधकों का धन्यवाद किया तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा योग के प्रति अपने विचार दिए जिसमें उन्होंने कहा कि योग की विधि को प्रचलित करने का पूरा श्रेय पतंजलि योगपीठ हो जाता है तथा हमारी योग परंपरा को पुनर्जीवित करने का काम परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने किया है, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान श्री राजेंद्र शंगारी जी ने योग महोत्सव में उपस्थित सभी साधकों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया तथा सभी को घर-घर तक योग पहुंचाने हेतु आह्वान किया गया।

राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती किरण चड्ढा जी ने पाठ्यक्रम की विधि के बारे में बताया एवं श्रीमती पूनम, नीतिका व श्री अमरजीत सिंह बिट्टू श्री अभिषेक मेहरा द्वारा योग पाठ्यक्रम के आसनों को करके बताया गया, समारोह में हजारों की संख्या में साधको ने भाग लिया, जिसमें बच्चे, युवा, वृद्ध सभी शामिल हुए।

योग दिवस के सफल आयोजन प्रिंसिपल डॉक्टर अजय सरीन हंसराज महिला महाविद्यालय एवं श्री रवि मेनी, श्री तरुण महाजन, श्रीमती शेफाली कश्यप ,डॉ अंजना भाटिया, श्रीमती ज्योतिका मिन्हास ,श्री लखविंदर , श्री पंकज ज्योति , टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा तथा कार्यक्रम के सहयोग मे श्री हरमंदिर सिंह अटवाल, श्री सोमदत्त कालिया जी, श्री अजय चोपड़ा जी का रहा तथा योग दिवस में श्री हरप्रीत सिंह ,श्री राहुल ग्रीन लाइफ ग्रोवर कॉलोनी के मेंबर्स , एडवोकेट श्री सुभाष सूद पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, श्री अजय जोशी बी.जे.पी ने विशेष रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर राज्य प्रभारी महिला पतंजलि श्रीमती सीमा शंगारी , राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा , जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति श्री अजय मल्होत्रा , जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान श्री सुधीर सक्सेना , जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति श्री अनीता द्विवेदी , श्री सतविंदर सिंह कुंदी, श्री अमरजीत सिंह बिट्टू , श्री रमेश चुंग,श्री ओम प्रकाश डोगरा , श्री राजेश अमर प्रेमी , श्री सर्वेश चड्डा , श्री गुलशन सुनेजा ,श्री दास महेश ,श्री रमेश चुंग, श्री गुलशन अरोड़ा, श्री गुरबख्श मैदान , रंजना ,निर्मला अनु, सुदेश , सरोज , पूनम गुलाटी , समिता , कुसुम , रेनू कपूर , हैप्पी मल्होत्रा , संगीता चोपड़ा , प्रियंका ,नीतिका , प्रोमिल , नीलम सलवान , वर्षा अरोड़ा , श्रीमती कविता कक्कड़ , कुलवंत कौर , विनोद , रोजी ,मनजीत कौर ,अनीता पुरी ,करुणा ,रेखा , रमेश अग्रवाल , रूबी , रजनी बाला , राजेंद्र कौर , प्रवीण कुमारी ,कोमल , गुरप्रीत कौर ,वाणी, रविंद्र कौर , पिंकी बेदी वंदना अरोड़ा, रजनी कपूर आदि उपस्थित थे।

Grand celebration of International Yoga Day at Hansraj Mahila Mahavidyalaya, MP Sushil Rinku, MLA Raman Arora and MLA Rajesh Vij specially participated