-धोखाधड़ी के आरोपियों को ढूंढती हुई कार्यालय पहुंची मोगा और जालंधर पुलिस लौटी खाली हाथ
जालंधर: बस स्टैंड नजदीक पास रोज बिल्डिंग में स्तिथ 9 to 5 टेक्नोलॉजी के कार्यालय के बाहर आज भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, ठगी के शिकार कुछ लोग कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे थे तभी मोगा समेत जालंधर की पुलिस कुछ धोखाधड़ी के आरोपियों को ढूंढती हुई उसी कार्यालय में पहुँच गई।
मोगा से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि लोन दिलवाने के नाम पर भी उक्त कंपनी ने धोखाधड़ी की है। इसीलिए छापेमारी हेतु वह यहां आए हैं। इस दौरान कम्पनी का कार्यालय बंद मिला। उधर, मौके पर पहुंचे पीड़ित ने बताया कि उससे नौकरी दिलवाने के नाम पर उक्त दफ्तर मालिकों ने हजारों रूपए वसूल लिए लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई।
Jalandhar: Huge ruckus outside 9 to 5 technology, allegations of cheating of thousands of rupees in the name of getting job