नई दिल्ली: कोलंबिया विमान हादसे में लापता चार बच्चों को कोलंबियाई सेना ने बचा लिया है। 1 मई को सात यात्रियों के साथ सेसना 206 विमान कोलंबिया के जंगल में क्रैश कर गया था। क्रैश के बाद सेना के जवानों ने हफ्तों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में पायलट समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। उनके शव बरामद किए गए थे। वहीं चार बच्चे लापता थे। सेना को आशंका थी की बच्चों की मौत हो गई होगी। सेना के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे, जहां चारों बच्चे जंगल में जीवित मिले।
कोलम्बियाई अमेज़ॅन रेनफॉरेस्ट में सेना पांच हफ्तों से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, चार बच्चों में एक की उम्र 13 साल, एक की 9 और एक की चार साल थी। हैरानी की बात ये है कि बचाया गया एक बच्चा सिर्फ 12 महीने का मासूम है। कोलंबियाई सेना ने बच्चों के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। राष्ट्रपति पेट्रो ने एक ट्वीट में कहा कि देश के लिए खुशी का पल। चार बच्चे जो लापता थे उन्हें जिंदा बचा लिया गया है। राष्ट्रपति ने 17 मई को ही यह दावा किया था कि बच्चे बचा लिए गए हैं, लेकिन बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया था।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सेना के जवानों ने बताया कि बच्चों ने 40 दिनों तक आखिर कैसे खुदको जिंदा रखा। बच्चे कमजोर हो गए थे। सभी बच्चे साथ में ही थे। वे एक साथ ही रह रहे थे। घने जंगल में बच्चों ने कैसे खुद को बचाया यह एक आश्चर्यजनक बात है। रेस्क्यू टीम की मानें तो वे जंगल में फल तोड़कर खा रहे थे। सर्च डॉग्स ने उसी फल से बच्चों का पता लगाया। बच्चों ने जंगल में खुदके लिए झाड़ियों का छोटा सा घर भी बना लिया था, जहां वे चारो एक ही साथ पाए गए। सेना और वायु सेना ने रेस्क्यू को अंजाम दिया।
4 children were missing including the innocent in the plane crash, found alive in the jungles after 40 days – this is how they kept themselves safe