बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव परिणाम और कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर काफी उलझन देखने को मिल रही थी। हालांकि अब इसपर विराम लग गया है। कांग्रेस ने अपना प्लान पेश कर दिया है। इसके मुताबिक सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार अकेले उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे।
कर्नाटक के लिए कांग्रेस ने सीएम और डिप्टी सीएम का फैसला ले लिया है। राज्य के पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ऐलान किया कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। वह अकेले उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में रहेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि हम अपनी तरफ से वादा पूरा करने के लिए पांचों गारंटियों को पहली कैबिनेट में ही लागू करेंगे। 20 तारीख को दोपहर 12:30 बजे सीएम पद की और कैबिनेट के लोगों की शपथ होगी।
Consensus on CM-Deputy CM in Karnataka, Siddaramaiah CM and DK Shivakumar the only Deputy CM- Congress announced