लुधियाना: लुधियाना में चंडीगढ़ रोड स्थित वर्धमान पार्क के पास एक सरिए से लदे ट्रक ने एक्टिवा सवार मां-बेटे को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में घायल महिला की पहचान मोनिका के रूप में हुई है। मोनिका एक निजी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल भी हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब मेनिका अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। जैसे ही वह वर्धमान पार्क के पास पहुंचीं, सरिए से लदे ट्रक के पिछले टायर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद एक्टिवा काफी दूर जा गिरी। सिर पर टायर चढ़ने से विवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनिका का पैर टायर की चपेट में आ गया। वहां ट्रक चालक जब भागने लगा तो लोगों ने उसे मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल महिला अस्पताल में उपचाराधीन है।
In Ludhiana a truck ran over a mother-son riding a scooty the child died; woman in critical condition