-सिख वोट बैंक के लिए इस बड़े सिख नेता को भाजपा में ज्वाइन करवाने जा रही भाजपा
जालंधर: जालंधर लोकसभा उप चुनाव के चलते पंजाब की राजनीति बड़ी आये दिन नई करवटें ले रही हैं। ऐसे में रोज़ कोई न कोई सियासी पार्टी अन्य किसी पार्टी के नेता और वर्कर तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल करवा कर शगूफे छोड़ रही है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि इस उप चुनाव से पहले भाजपा शिरोमणि अकाली दल को करारा झटका देने जा रही है। जिससे अकाली दल के सिख वोट बैंक को बड़ा नुक्सान पहुँच सकता है। इतना ही नहीं भाजपा का यह दांव आम आदमी पार्टी को भी जालंधर में चित करने में बड़ा रोल निभा सकता है। क्योंकि इस कदम से आप की सिख वोट भी बिखरती दिख सकती है।
चर्चा है कि आने वाले दिनों में शिरोमणि अकाली दल का बड़ा चेहरा रही बीबी जगीर कौर अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। जालंधर में इस जवाईनिंग को लेकर एक बड़ा कार्यकर्म आयोजित किया जा सकता है, जिसके लिए एक बड़ा पैलेस बुक करवाया जा सकता है।
यहाँ बता दें कि कुछ माह पूर्व बीबी जागीर कौर अकाली दल से अलग होकर आज़ाद तौर पैर शिरोमणि कमेटी चुनाव लड़ीं थीं लेकिन जीत नहीं पायीं , अकाली दाल ने उन्हें पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया था। तभी से चर्चा थी कि बीबी भाजपा ज्वाइन कर सकती है जिसे जल्द ही भाजपा सही साबित कर सकती है। वही मामले बारे बीबी जागीर कौर से बात करनी चाही पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
BJP is going to give a blow to Akali Dal and AAP