नई दिल्ली: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट आज यानि 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पूरे विधि-विधान से कपाट खोले गए हैं। जैसे ही मंदिर का कपाट खुला, हर हर महादेव के जयकारे के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य सजावट की गई है। बताया जा रहा है कि सजावट में करीब 35 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है।
केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य हैं। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के खोल गए। मंदिर के कपाट खोलने के बाद बाबा की पूरी भक्तिभाव से पहली पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के धुन पर भक्त भगवान शिव की भक्ति में रमे नजर आए।
मंदिर के बाहर भक्त भोलेनाथ की जय, हर-हर महादेव जैसे नारे लगाते हुए दिखाई दिए। केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं, प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस धाम में बाबा का 11 वां ज्योर्तिलिंग विराजमान है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाबा के दर्शन को लेकर करीब 7500 से अधिक भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं।
The doors of Kedarnath Dham opened, Baba’s court is decorated with 35 quintal flowers, the whole atmosphere is devotional with the praise of Mahadev