You are currently viewing जालंधर-पठानकोट मार्ग पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई; 13 घायल

जालंधर-पठानकोट मार्ग पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई; 13 घायल

होशियारपुर: जालंधर-पठानकोट मार्ग पर आज एक निजी बस के पेड़ से टकरा जाने से कम से कम 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बस दिल्ली से जम्मू कश्मीर के कटरा जा रही थी और उसमें करीब 50 यात्री सवार थे। जब बस आईमा मंगत गांव के पास पहुंची तो चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद घायलों को मुकेरियां एवं दसूहा के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल यात्रियों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ है।

Horrific accident on Jalandhar-Pathankot road a bus full of passengers collided with a tree; 13 injured