नई दिल्ली: चीन की राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई। जबकि 71 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। एजेंसी के मुताबिक हादसा बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में हुआ।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी 21 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि अस्पताल में आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है।
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि ये बेहद दुखद है। मैं अपने घर की खिड़की से देख रहा था कि अस्पताल से आग की लपटें उठ रही थीं। ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ था। जब आग लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे थे। कुछ लोग खिड़कियों के जरिए एयरकंडीशन पर खड़े हो थे, जबकि कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से छलांग तक लगा दी।
Big accident: 21 people died in a massive fire in the hospital, 71 were rescued