You are currently viewing 1984 सिख विरोधी दंगा मामला: CBI ने जगदीश टाइटलर को जांच के लिए बुलाया, लिया जाएगा वॉयस सैंपल

1984 सिख विरोधी दंगा मामला: CBI ने जगदीश टाइटलर को जांच के लिए बुलाया, लिया जाएगा वॉयस सैंपल

नई दिल्‍ली: CBI ने जगदीश टाइटलर को वॉइस सैंपल के लिए CFSL लैब बुलाया है। 1984 में हुए दंगों के दौरान पुलबंगश के गुरुद्वारे में 3 लोग मारे गए थे। इसी हत्याकांड की जांच के लिए टाइटलर को बुलाया गया है। एजेंसी को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले हैं, जिसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी। वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हिंसक हमले किए गए थे।

1984 Anti-Sikh riots case: CBI summons Jagdish Tytler for investigation voice sample to be taken