जालंधर: पंजाब में भोगपुर में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। आदमपुर के पुलिस अधीक्षक सरबजीत राय ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने बुधवार को आदमपुर के कस्वा कुरेशियां में एक कार की तलाशी लेने पर उसमें से 15 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार सवार महिला और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान विजय कुमार और दिविया, दोनों निवासी जालंधर, के तौर पर हुई है।
Jalandhar: 15 KG poppy husk recovered after searching the car, two including woman arrested