You are currently viewing उड़ान भरते ही घर पर गिरा ग्लाइडर, पायलट समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, हादसे का VIDEO आया सामने

उड़ान भरते ही घर पर गिरा ग्लाइडर, पायलट समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, हादसे का VIDEO आया सामने

धनबाद: बरवाअड्डा स्थित हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डा के पीछे पेड़ और बिजली के तार से टकराते हुए बिरसा मुंडा पार्क के समीप व्हाइट डुप्लेक्स कॉलोनी निवासी निलेश कुमार के पोर्टिको के पिलर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। ग्लाइडर में सवार पटना बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर निवासी कुश कुमार और पायलट बलवंत कुमार घायल हो गए।

देखें VIDEO-

गुरुवार की शाम ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में लहूलुहान पायलट बलवंत कुमार ने ग्लाइडर से खुद निकल कर 14 वर्षीय कुश कुमार को बाहर निकाला।

ग्लाइडर गिरने की जोरदार आवाज से कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। दुर्घटनाग्रस्त ग्लाइडर को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह ने भीड़ को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त ग्लाइडर का जायजा लिया। ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होकर जिस घर में गिरा, उस स्थान पर 3 साल की वैष्णवी पांडेय एवं 4 साल का औरव वत्स खेल रहे थे।

Glider fell at home as soon as it took off, 2 people including pilot seriously injured, video of accident surfaced