जालंधर: जालंधर में बीएसएफ चौक के नजदीक देर रात एक तेज रफ्तार कार पलट गई। गनिमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, कार तेजी से चल रही थी। इसी दौरान कार का नियंत्रण खो गया और कार ने आगे चल रही एक अन्य कार को पहले जोरदार टक्कर मारी इसके बाद पलटियां खाते हुए छत के बल हो गई।
राहगीरों ने हादसाग्रस्त कार में सावर लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना वारादरी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ। कार तेज थी अचानक टायर फट गया। इसके बाद कार अन्य कार से टकराई और फिर पलट गई।
Big accident in Jalandhar car overturned on the road due to sudden tire burst; narrow survivors