जालंधर: जालंधर के गोल मार्किट में चोरों ने एक कपड़े की दुकान को निशाना बनाया है। इस चोरी का उस समय पता चला जब दुकानदार ने सुबह दुकान खोली। उन्होंने देखा कि दुकान से लाखों के कपड़े चोरी हो चुके थे, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि चोर बोलेरो गाड़ी में 3 बजकर 25 मिनट पर आए थे और थोड़ी ही देर में कपड़े चोरी कर फरार हो गए। थाना 7 के प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि हमें शिकायत मिल गई है। सीसीटीवी फुटेज हमने कब्जे में ले ली है। जल्द आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे।
Thieves targeted clothes shop in Jalandhar thieves came in Bolero and ran away with clothes worth lakhs