-जालंधर पंजाब में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी करेंगी ठाकुर जी की ज्ञान वर्षा: विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर: श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की और से 20 फरवरी से 26 फरवरी तक पटेल चौंक के नज़दीक साईं दास स्कूल ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी जालंधर में पहली बार ठाकुर जी की ज्ञान वर्षा करेंगी। जिसको लेकर वीरवार को विधायक रमन अरोड़ा ने हैल्थ से सिविल सर्जन रमन शर्मा, नगम निगम से असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर, डॉ.श्री कृष्ण, राहुल धवन, रिम्पी कल्याण, कुलविंदर सिंह, मुलख राज, सुरेश कुमार एवं पुलिस से ड़ी.सी.पी जसकिरण जीत सिंह तेजा, सेंट्रल ए.सी.पी निर्मल सिंह, थाना दो के प्रभारी गुरप्रीत सिंह इत्यादि अधिकारियों को साई दास स्कूल की ग्राउंड में होने वाली कथा स्थान के पंडाल का जायज़ा करवाया।
जिसमें विधायक रमन अरोड़ा ने महेश मखीजा एवँ राहुल बाहरी को साथ लेकर कथा स्थान पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी ना आए। जिसके लिए पूरे पुख़्या इंतजार किए जाए।
इस दौरान ड़ी.सी.पी जसकिरण जीत सिंह तेजा ने कहा कि भगतों की सुरक्षा को लेकर प्रवेश द्वार पर चेंकिग कर अंदर जाने दिया जाएगा और पंडाल में सी.सी.टी वी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोरों शोरों से चल रही हैं, प्रभु भगतों के लिए ग्राउंड में 125 फुट चौड़ा और 500 फुट लंबा पंडाल लगाया जाएगा जोकि पूरी तरह से वाटरप्रूफ होगा।
भगतों की सुरक्षा को लेकर पूरे इंतज़ाम किए जाएंगे। एवँ कहा कि पंडाल के बाहर टॉयलेट वैन, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी की खड़ी की जाएंगी।
MLA Raman Arora got the municipal corporation health and police officials to inspect the pandal of Shrimad Bhagwat Katha Sthan