जालंधर: पंजाब के जालंधर में पुलिस ने नशीले पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ किलो अफीम बरामद की है।
पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बुधवार को बताया कि जालंधर के गुरु नानकपुरा में रेलवे टी-प्वाइंट के नजदीक एक जांच नाका दौरान राम चरन की तलाशी लेने पर उससे आठ किलो अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि राम चरन रेलगाड़ी के माध्यम से झारखंड से अफीम लाकर जालंधर में बेचने की फिराक में था।
Jalandhar police arrested drug smuggler with 8 KG opium