You are currently viewing पंजाब में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार; हादसे में एक युवक घायल

पंजाब में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार; हादसे में एक युवक घायल

जालंधर: पंजाब के नवांशहर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर टायर फटने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार हवा में उछलकर हाईवे पर जा गिरी और पलट गई। हादसा गांव कहमा के बस स्टैंड के पास हाईवे पर हुआ। इस हादसे में अमृतसर जा रहा एक युवक घायल बताया जा रहा है।

हाईवे पर कार पलटने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमृतसर निवासी युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसके सिर से खून बह रहा था, लेकिन वह होश में था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। हादसे की वजह टायर फटना और नींद पूरी न होना बताया जा रहा है।

Terrible road accident in Punjab, car overturned after hitting the divider; A young man injured in the accident