जालंधर: पंजाब के जालंधर में एक व्यक्ति की हत्या और चौकीदार के अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि 10 फरवरी को जालंधर के मकसूदां मंडी में एक 35 वर्षीय स्वतंत्रजीत सिंह उर्फ सत्ता की हत्या व चौकीदार का अपहरण करने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयोग किए गए दो वेसवैट, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए हैं।
मोहन सिंह (रिटायर्ड कैप्टन) निवासी वेरका मिल्क प्लांट ने 11 फरवरी को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पुत्र स्वतंत्रजीत सिंह उर्फ सत्ता, जो जालंधर में सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर वाहनों की पर्चियां काटता था और सब्जी की दुकानों की रखवाली के लिए बाजार के अंदर चौकीदार भी रखता था, का नितीश कुमार गुल्ली निवासी अमन नगर के साथ कुछ दिन पूर्व शहर में चौकीदार को लेकर विवाद हो गया था। उसने बताया कि स्वतंत्रजीत सिंह उर्फ सत्ता की हत्या नितेश कुमार उर्फ गुल्ली, राहुल सभरवाल और उनके साथ अन्य 2-3 व्यक्तियों ने की है। पुलिस ने इस संबंध में 11 फरवरी को मामला दर्ज किया था।
पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, प्रभारी स्पेशल ऑपरेशन यूनिट और थानाध्यक्ष जतिंदर कुमार की टीमों ने नितीश, हिमांशु एवं राहुल सभरवाल को सोमवार को ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया।
Big success for Jalandhar police, three accused of kidnapping and murder arrested from Haridwar