You are currently viewing जालंधर से किडनैप हुई 7 वर्षीय बच्ची अमृतसर में मिली, आरोपी महिला की तलाश जारी

जालंधर से किडनैप हुई 7 वर्षीय बच्ची अमृतसर में मिली, आरोपी महिला की तलाश जारी

जालंधर: महानगर में संतोखपुरा से किडनैप हुई 7 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने ढूंढ लिया है। बच्ची अमृतसर के पॉश इलाके ऱणजीत एवेन्यू में मिली जहां वह कूड़े के डंप के पास खड़ी थी। वहां उसे एक महिला ने पहचान लिया जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। अमृतसर पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है। बच्ची की बरामदगी के बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 को सूचित किया। थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता को साथ लेकर पुलिस पार्टी आंचल को लाने के लिए अमृतसर रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार, बच्ची के पिता निहंग जोध सिंह सब्जी का काम करते हैं। वह सुबह सब्जी मंडी गया था कि वहां पर उसे एक महिला मिल गई। महिला ने कहा कि उसके पीछे कुछ लोग पड़े हैं आप मेरी मदद करो। उसने महिला को 2 युवकों से छुड़ाया था। निहंग सिंह महिला को संतोखपुरा में अपने घर पर छोड़ आया। उसे घर पर खाना भी खिलाया। इसके बाद निहंग सिंह महिला को अपने घर पर छोड़कर वापस मंडी चला गया, लेकिन दोपहर को घर से फोन आया कि महिला उसकी बच्ची को लेकर फरार हो गई।

फिलहाल अभी तक बच्ची को अग़वा करने वाली महिला जिसने अपना नाम काजल बताया था, उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है।

7-year-old girl kidnapped from Jalandhar found in Amritsar search continues for accused woman