You are currently viewing पंजाब प्रेस क्लब के सीनियर उपप्रधान पर तलवारों से कातिलाना हमला कर किया लहूलुहान

पंजाब प्रेस क्लब के सीनियर उपप्रधान पर तलवारों से कातिलाना हमला कर किया लहूलुहान

-हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें पंजाब पुलिस, पत्रकार पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लें पुलिस कमिश्नर :- अमन बग्गा/प्रदीप वर्मा

जालंधर: वरिष्ठ पत्रकार व पंजाब प्रेस क्लब के सीनियर उपप्रधान राजेश थापा पर कातिलाना हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार राजेश थापा पर एक मामले में दूसरी पार्टी की तरफ से समझौता करने को लेकर दवाब बनाया जा रहा था लेकिन राजेश थापा ने मना कर दिया था।

इस मामले में पत्रकार राजेश थापा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिदम शर्मा नामक व्यक्ति एक केस के सिलसिले में समझौता करवाने का दबाव डाल रहा था। लेकिन जब मैने मना किया तो रिद्धिम शर्मा और कुछ अज्ञात लोगों लेकर मेरी दुकान पर आकर मेरे पर कातिलाना हमला कर दिया।

वही मौके पर मजूदा लोगो ने घायल अवस्था में राजेश थापा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

पत्रकार राजेश थापा पर हुए कातिलाना हमले की डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, चेयरमैन प्रदीप वर्मा, जनरल सेक्रेटरी अजीत सिंह बुलंद, उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, पीआरओ धर्मेंद्र सोंधी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने जालन्धर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से मांग की है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं। वही डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सभी पत्रकारों ने पत्रकार राजेश थापा पर हुए कातिलाना हमले पर रोष प्रकट किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएं।

Senior Vice President of Punjab Press Club bled to death in a murderous attack with swords