You are currently viewing पढ़ें सुसाइड लेटर: कांग्रेस के पार्षद रहे सुशील कालिया की जहर खाने से मौत, EX MLA समेत इन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

पढ़ें सुसाइड लेटर: कांग्रेस के पार्षद रहे सुशील कालिया की जहर खाने से मौत, EX MLA समेत इन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

जालंधर: जालंधर में नंबर 64 के पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया ने आज जहरीला पर्दाथ निगल लिया जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।  पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें सुशील कालिया ने अपनी मौत के लिए Ex Mla समेत कई लोगों को जिम्मेदारी ठहराया है। 

बता दें, पिछले साल पुलिस ने सुशील कालिया उनके बेटे अंशुमन और रिश्तेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। सुशील कालिया और उनके परिजनों पर विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप लगा था। सुशील कालिया ने तो केस में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय से जमानत ले ली थी, लेकिन उनके बेटे को हाईकोर्ट से जामनत नहीं मिली थी। इसके बाद जमानत का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था, लेकिन वहां पर भी कोई राहत नहीं मिली थी।

Former Congress councilor swallowed poison, died in hospital during treatment