जालंधर: कल यानि की 25 जनवरी को जालंधर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार सब-डिवीजन आबादपुरा के तहत मॉडल टाउन जालंधर के 11केवी मॉडल हाउस, भर्गो कैंप, नकोदर रोड, राजपूत नगर, विश्कर्मा मंदिर और रविदास भवन फीडर जोकि 66 केवी चारा मंडी बिजली घर से चलते है। रविदास महाराज के मेले के संबंध में फीडर की जरूरी मुरम्मत करने के लिए बुधवार को बुट्टा मंडी, मॉडल हाउस, भर्गो कैंप, पिशोरी मुहल्ला, आबादपुरा, राजपूत नगर, संत नगर, अजित नगर, लिंक कॉलोनी, लिंक रोड, लाजपत नगर और आस-पास के इलाके की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
Electricity will remain suspended in these areas of Jalandhar for 6 hours on Wednesday check if your area is not included