You are currently viewing अमेरिका के तीन शहरों में फिर गोलीबारी, 8 और लोगों की दर्दनाक मौत

अमेरिका के तीन शहरों में फिर गोलीबारी, 8 और लोगों की दर्दनाक मौत

वाशिंगटन: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं नहीं थम रही हैं। खबर है कि तीन शहरों में हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, कैलिफोर्निया के हाफ मून बे इलाके में घटनास्थल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं। एक दिन पहले ही हुई गोलीबारी की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैलिफोर्निया के हाफ मून बे इलाके में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना में तीन लोग घायल हैं। सेन मेटियो काउंटी शेरिफ के दफ्तर ने जानकारी दी है कि हाईवे 92 के पास हुई घटना के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि आयोवा के दे मोइने में स्कूल में गोलीबारी हो गई। घटना में दो छात्रों की मौत हो गई है। हमलावर ने स्टार्ट्स राइट हेयर नाम के एक एजुकेशनल प्रोग्राम को निशाना बना दिया था। पुलिस ने कहा है कि चश्मदीद के बयान के आधार पर एक कार को रोका और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

इधर, सोमवार दोपहर को शिकागो के एक अपार्टमेंट में गोलीबारी की घटना हो गई। उस दौरान दो लोगों की मौत और तीन अन्य के घायल होने की खबर है। पुलिस ने जानकारी दी है कि कई संदिग्ध मौके से फरार हो गए हैं और अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

Firing again in three cities of America 8 more people traumatic death