You are currently viewing जालंधर में नगर निगम का बड़ा एक्शन, बस अड्डे के पास अवैध खोखे तोड़े; सारा सामान भी किया जब्त

जालंधर में नगर निगम का बड़ा एक्शन, बस अड्डे के पास अवैध खोखे तोड़े; सारा सामान भी किया जब्त

जालंधर: शहर में देर रात बस अड्डे के नजदीक अवैध रूप से बने खोखों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ डाला है। यह कार्रवाई पीआरटीसी के जीएम ने नगर निगम में शिकायत की गई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि ट्रांसपोर्टर बस अड्डे के पास खोखों में अवैध रूप से दफ्तर खोल कर अवैध रूप से सवारियां भरते हैं। जिससे सरकारी खजाने को चूना चल रहा है। जीएम की शिकायत पर नगर निगम की तह बाजारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की।

टीम ने खोखे तो तोड़े ही, इसके साथ-साथ उन्होंने खोखों में पड़ा सारा सामान भी जब्त कर लिया। नगर निगम की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने तह बाजारी विभाग के सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह से बहस की और कार्रवाई के लिए नोटिस दिखाने को कहा। इस पर मनदीप सिंह ने कहा कि अवैध कब्जों पर नगर निगम नोटिस जारी नहीं करता है। उन पर सीधे कार्रवाई होती है। नोटिस निगम उसी सूरत में जारी करता है, जहां पर जमीन व्यक्ति की अपनी हो, लेकिन उस पर निर्माण गलत तरीके से किया जा रहा हो। जो चीज है ही पूरी तरह से अवैध उस पर कैसा नोटिस। मौके पर जमकर हंगामा देखने को मिला।

बता दें, रोडवेज की वर्कशॉप के मुख्य गेट के साथ बने खोखों में ट्रांसपोर्टरों के दफ्तर, ढाबे, टायर पंक्चर, सब्जी और बीड़ी सिगरेट बेचने की दुकानें चलती थीं। लोग यहां पर कई सालों से खोखे बनाकर अपना धंधा चलाए हुए थे।

Big action of Municipal Corporation in Jalandhar broke illegal kiosks near bus stand; seized all the goods