नई दिल्ली: यस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है। यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 2 टेन्योर पेश किए हैं। ये नई अवधियां 25 और 35 महीने की हैं। यस बैंक ने कहा है कि 25 महीने वाली एफडी पर आम जनता को 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिक इस एफडी में निवेश कर 8 फीसदी का रिटर्न ले सकते हैं। 35 महीने वाली एफडी पर आम लोगों को 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
यस बैंक इन 2 टेन्योर के अलावा भी 3 और स्पेशल टेन्योर की एफडी की पेशकश करता है। 15 महीनों की एफडी के लिए बैंक आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिको कों 7.75 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। इसी तरह 30 महीने की एफडी पर बैंक आम लोगों को 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी रिटर्न दे रहा है। बैंक 20-22 महीने की भी स्पेशल एफडी ऑफर करता है जिसमें नॉर्मल रेट 7.25 फीसदी है जबकि सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी रिटर्न मिलता है।
This bank gave gift to senior citizens will get 8.25% interest on FD