You are currently viewing हिमाचल में एक महीने में 7वीं बार भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत; धर्मशाला में रहा केंद्र

हिमाचल में एक महीने में 7वीं बार भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत; धर्मशाला में रहा केंद्र

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले और आसपास शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 5 बजकर 17 मिनट पर चंबा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। यह एक महीने में 7वीं बार है जब राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धरती कांपी है। बार-बार लग रहे भूकंप के झटकों से प्रदेशवासियों में भय का माहौल है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण इसकी वजह से अभी तक किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि नए साल की शुरुआत में अब तक कई बार हिमाचल प्रदेश की धरती पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

In Himachal for the 7th time in a month the earth shook due to the tremors panic among the people Center in Dharamshala