पाली: राजस्थान में पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 10 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। हालांकि, उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे सोमवार तड़के 3.30 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कप्तान शशि किरण ने कहा कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे और अन्य उच्च अधिकारी जयपुर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है, जिससे यात्रियों के परिजन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सीपीआरओ ने बताय कि यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 और पाली मारवाड़ के लिए 02932250324। यात्री और उनके 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।
Suryanagari Express accident victim, 8 coaches derailed; About 10 passengers were injured in the accident – helpline number released