रूड़की: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी कई तस्वीरें साझा की जा रही हैं। हालांकि, इसी बीच पंत के कार एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की पंत की कार काफी तेजी से डिवाइडर से टकराई थी। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड जा गिरी। गनीमत रही कि पंत की जान बच गई और वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
पंत अपनी कार से घर लौट रहे थे और कार में अकेले थे। कार में आग भी लग गई थी, लेकिन पंत को तब तक कार से निकाला जा चुका था। इसी बीच उतराखंड के डीजीपी ने बताया कि पंत को झपकी आ गई थी। इसी बीच कार कंट्रोल के बाहर हो गई और हादसे का शिकार हो गई। सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पंत खुद गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर आए थे।
देखें VIDEO-
ऋषभ पंत ने बताया कि, गाड़ी चलाने के दौरान उन्हें नींद आ गई थी, जिस कारण उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। इस हादसे के बाद ऋषभ की कार धू-धू कर जल गई।
खबरों के अनुसार, इस कार हादसे में ऋषभ पंत के पैर और पीठ में चोट आई है। फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि, पंत को पीठ में चोटें आई हैं। सिर में पट्टी भी बंधी हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, सर में चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि, कार हादसे के वक्त गाड़ी में पंत अकेले थे। वो दिल्ली से कार ड्राइव कर अपने घर जा रहे थे। तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार बुरी तरह जल गई है।
Cricketer Rishabh Pant met with a dangerous accident, the car overturned, the car caught fire; Hospitalized due to serious injuries, see photos