नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक शख्स का स्टंट वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यकीन मानिए आपको हंसी भी आएगी और परिणाम देखकर रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे। क्योंकि, शख्स आग से स्टंंट कर रहा था। लेकिन, स्टंंट करने के चक्कर में उसकी ऐसी हालत हुई, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए।
इस वायरल वीडियो में एक शख्स आग से स्टंट करते हुए नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं किस तरह शख्स लकड़ी में आग लगाकर उसे हवा में उछालता है और फिर उस लकड़ी के डंडे को पैजामा के अंदर गिराता है। शख्स को लगता है कि वो स्टंट करने में कामयाब हो गया। लेकिन, कुछ ही पल बाद उसके कपड़े में आग लग जाती है और फिर शख्स की हालत ऐसी होती है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। खुद शख्स भी परेशान हो जाता है और दूसरा शख्स वहां पहुंचकर उसकी मदद करता है।
देखें VIDEO-
View this post on Instagram
The person was stunting with fire then something like this happened you will be shocked to see