शिमला: कांग्रेस के सीनियर नेता और चौथी बार विधायक बने सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (सूबे के 15वें सीएम) बन गए। रविवार (11 दिसंबर, 2022) को शिमला के रिज मैदान में कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जबकि मुकेश अग्निहोत्री उप-मुख्यमंत्री बने। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।