जालंधर: भगवंत मान सरकार ने नकोदर में शहीद हुए गनर मनदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। मान ने ट्वीट किया कि ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कांस्टेबल मनदीप सिंह को सलाम। पंजाब सरकार 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी। एचडीएफसी बैंक द्वारा 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बीमा भुगतान किया जाएगा। वहीं डीजीपी गौरव यादव ने भी मनपि सिंह की मौत पर दुख जताया है।
बता दें, जालंधर के नकोदर में कपड़ा कारोबारी और उसके गनर की बुधावार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कारोबारी टिम्मी चावला से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। रंगदारी न मिलने पर टिम्मी चावला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात में भूपिन्द्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला का गनमैन मनदीप सिंह भी घायल हुआ था। बाद में उसकी भी मौत हो गई।
CM Mann announces Rs 1 crore for gunman killed in Nakodar