You are currently viewing रन लेने के लिए दौड़ा और आ गया हार्ट अटैक, क्रिकेट मैदान में चंद मिनटों में ही तड़प-तड़पकर मौत

रन लेने के लिए दौड़ा और आ गया हार्ट अटैक, क्रिकेट मैदान में चंद मिनटों में ही तड़प-तड़पकर मौत

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 16 साल के लड़के को क्रिकेट मैच के दौरान रन लेने को दौड़ा, तो लड़के को अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस घटना में क्रिकेट मैच के दौरान लड़खड़ा कर पिच पर गिरा और चंद मिनटों में ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मैदान में मौजूद लोगों का कहना है कि साथ खेल रहे दोस्तों ने लड़के के हाथ पैर रगड़ने शुरू किए। वहीं, उसके साथी उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाते है। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना कानपुर जिले में बिल्हौर के बीआईसी मैदान का है। जहां क्रिकेट मैच के दौरान रन लेने के लिए दौड़े लड़के की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वहीं, मृतक लड़के के परिजनों का कहना है कि, वह लड़खड़ा कर पिच पर गिरा और अचानक ही दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि 10 साल के मृतक लड़के को कोई बीमारी नहीं थी। जहां पर डॉक्टरों का कहना है कि अचानक मौत और होंठ नीले पड़ने से हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है।

He ran to take a run and got a heart attack, died in cricket ground within a few minutes