You are currently viewing जालंधर में इस इलाके में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, बिल्डिंग गिराई

जालंधर में इस इलाके में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, बिल्डिंग गिराई

जालंधर: जालंधर के सेंट्रल टाउन में नगर निगम ने जुनेजा शॉप फैक्ट्री वाली गली में अवैध रूप से बनाए जा रहे भवन पर कार्रवाई की है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने अवैध निर्माण पर क्रेन चला दी है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से खड़े किए जा रहे भवन को लेकर निगम ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन इमारत बना रही मालकिन क्षमा ग्रोवर ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और अवैध रूप से उसारी का काम जारी रखा। एक स्लैब के ऊपर दूसरा स्लैब डाल दिया। बिल्डिंग में अवैध रूप से छज्जे बाहर गली में निकाल दिए। जितना एरिया रिहायशी जगह पर कवर किया जाना था, उससे ज्यादा एरिया कवर कर लिया था। मकान का नक्शा भी पास नहीं करवाया था। इस पर नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश और सहायक कमिश्नर शिखा भगत ने बिल्डिंग ब्रांच को एसटीपी और एटीपी को डिमोलिशन की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।