जालंधर: जालंधर के मंसूरपुर गांव के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना सामने आई है। यहां अराजक तत्वों ने गुरुघर में घुसकर जहां गल्ला तोड़ कर पैसे लूटने की कोशिश की। वहीं पर श्री गुरुग्रंथ साहिब का जहां पर प्रकाश होता है उस स्थान के पास तंबाकू खाकर थूका भी है। बेअदबी की इस घटना को लेकर सिख संगत में भारी रोष है। इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा साहिब में दो अराजक तत्व सुबह पौने पांच और पांच बजे के बीच घुसे। जब दोनों गुरुघर में तोड़फोड़ रहे थे तो ऊपर से गुरुघर का ग्रंथी भी पहुंच गया। लेकिन दोनों लुटेरे इतने बेखौफ थे कि एक ने अपने हाथ में कुछ उठाया और ग्रंथी की तरफ दे मारा। ग्रंथी ने अपने बचाव किया और गुरुघर से बाहर निकल गया। इसके बाद दोनों लुटेरे भागने लगे तो एक को ग्रंथी ने दबोच लिया। ग्रंथी के शोर मचाने पर दूसरे भाग रहे लुटेरे का ग्रामीणों ने पीछा किया और उसे भी पकड़ लिया। उधर, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और स्थिति को चिंताजनक बताया।
Jalandhar Incident of sacrilege in Mansoorpur’s Gurdwara Sahib