You are currently viewing अबकी दिवाली जॉब वाली, PM मोदी आज 75000 युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा

अबकी दिवाली जॉब वाली, PM मोदी आज 75000 युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा

नई दिल्ली: देश में इस बार की दिवाली रोजगार वाली होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी धनतेरस के शुभ अवसर पर नौकरियों और रोजगार का उपहार देने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान (भर्ती अभियान) की शुरुआत करेंगे। इस अभियान को ‘रोजगार मेला’ नाम दिया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75,000 नवनियुक्त युवाओं को ऑफर लेटर यानी नियुक्ति पत्र सौपेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा और प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें। सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया था।

38 मंत्रालयों में होगी नए कर्मियों की नियुक्ति
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक, सभी मंत्रालय व विभाग स्वीकृत पदों के बरक्स मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रहे हैं। देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जायेगा। नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। मसलन, समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी।

Now this Diwali job PM Modi will give job gift to 75000 youth today