You are currently viewing चलती कार में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, भारी जाम के चलते समय पर नहीं पहुंच सकी अस्पताल

चलती कार में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, भारी जाम के चलते समय पर नहीं पहुंच सकी अस्पताल

गुरुग्राम: गुरुग्राम में शुक्रवार को भीषण जाम लगा। खासतौर पर पुराने गुरुग्राम के जैकपुरा रोड पर तो सेक्टर चार सात चौक से पटौदी चौक तक वाहन रेंग भी नहीं पा रहे थे। इसी में जैकमपुरा से एक प्रेगनेंट महिला को अस्पताल ले जा रही कार भी फंसी थी। यहां से अस्पताल की दूरी महज तीन किमी है, लेकिन करीब सवा घंटे बाद भी इनकी गाड़ी एक किमी भी नहीं चल पायी। इधर, प्रसूता का लेबरपेन लगातार बढ़ रहा था। गनीमत रही कि प्रसूता के साथ मुहल्ले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी चल रही थी। उसने हालात को देखते हुए तत्काल गाड़ी को साइड कराया और वहीं गाड़ी में ही डिलीवरी करा दी। इसके कुछ ही देर बाद जाम भी खुल गया। इसके बाद जच्चा बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया है।

Woman gave birth to child in moving car, could not reach hospital on time due to heavy jam