You are currently viewing अस्पताल की छत पर 200 से ज्यादा लाशें मिलने से हड़कंप, बॉडी पार्ट्स भी गायब; VIDEO देखकर दहल जाएगा दिल

अस्पताल की छत पर 200 से ज्यादा लाशें मिलने से हड़कंप, बॉडी पार्ट्स भी गायब; VIDEO देखकर दहल जाएगा दिल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मुल्तान जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अस्पताल की छत से 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशें मिली हैं। सरकार ने निश्तार हॉस्पिटल के शवगृह से जुड़े इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दर्जनों शव अस्पताल की छत पर बने कमरे में पाए गए। वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक सैकड़ों शव हॉस्पिटल की छत से बरामद हुए हैं। इनमें से कई के बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं। सरकार की ओर से अब तक न तो इन खबरों की पुष्टि की गई है और न ही इनका खंडन किया गया है। अधिकारियों ने अभी तक शवों की सही संख्या भी नहीं बताई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार तारिक जमां गुर्जर ने कहा कि एक व्हिसलब्लोअर ने उन्हें निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर की छत पर शवों के सड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं निश्तार अस्पताल के दौरे पर गया था, तभी एक शख्स मेरे पास आया और कहा कि अगर आप कोई अच्छा काम करना चाहते हैं तो मुर्दाघर जाएं और उसकी जांच करें।’

देखें VIDEO-

गुर्जर ने कहा कि जब वह वहां पहुंचे तो कर्मचारी मोर्चरी का दरवाजा खोलने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें धमकी दी और कहा कि अगर इसे अभी नहीं खोला गया तो मैं आप लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा। इसके बाद वे मुर्दाघर का दरवाजा खोलने के लिए तैयार हुए। जैसे ही मैंने अंदर कदम रखा, यह देखा कि वहां करीब 200 शव पड़े हुए हैं। इनमें पुरुषों और महिलाओं के भी शव थे, जो नग्न अवस्था में थे और सड़ रहे थे।’

More than 200 dead bodies found on the roof of the hospital created a stir, body parts also missing