नई दिल्ली: दुनियाभर में एक ओर भले ही कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर चीन में फिर से कोविड-19 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आलम ये है कि चीनी सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। चीन में सप्ताह भर की छुट्टी के दौरान कोविड-19 के मामलों की संख्या तीन गुना बढ़ने के चलते सरकार ने कुछ शहरों में दोबारा लॉकडाउन और यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
पिछले दिन की गई कोविड-19 जांच के दौरान ज्यादा संख्या में नये संक्रमितों के मिलने के बाद उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के फेनयांग शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया। मंगोलिया क्षेत्र में, राजधानी होहोट ने घोषणा की कि मंगलवार से बाहरी वाहनों और यात्रियों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। होहोट में लगभग 12 दिनों में दो हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी कोविड के मामलों में वृद्धि को लेकर विशेष तौर पर चिंतित है क्योंकि आगामी रविवार से, पांच साल में एक बार होने जा रही पार्टी कांग्रेस के लिए राष्ट्र की सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश धूमिल होती दिखाई पड़ रही है।
Then Corona started spreading the government imposed lockdown; people imprisoned in homes