You are currently viewing नगर निगम के MTP नीरज भट्टी का अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन जारी, नाजायज रूप से बन रही दुकानों का बंद करवाया निर्माणकार्य, नोटिस जारी

नगर निगम के MTP नीरज भट्टी का अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन जारी, नाजायज रूप से बन रही दुकानों का बंद करवाया निर्माणकार्य, नोटिस जारी

जालंधर( अमन बग्गा ) नगर निगम के नए MTP नीरज भट्टी का अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में नाज सिनेमा के सामने ब्रैंडरथ रोड पर नाजायज रूप से बन रही दुकानों का काम बंद करवा दिया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ग्राउंड फ्लोर पर 4 दुकानों का लेंटर पड़ चुका है वही इसकी ऊपरी मंजिल पर भी शटरिंग कर दी गई। MTP नीरज भट्टी के निर्देशों के बाद शोरूम के मालिक को नोटिस भी जारी कर दिया है।


वही आप को बता दे कि इन शोरूम की शिकायत जैसे ही नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंची तो उस के बाद एमटीपी नीरज भट्टी ने एटीपी और इंस्पैक्टर को तुरंत जांच के आदेश जारी किए। लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि बिल्डिंग ब्रांच में इन दुकानों की कोई फाइल ही नहीं मिली।

इसके बाद एटीपी व इंस्पैक्टर टीम सहित मौके पर जाकर जांच की तो, उन की तरफ से मौके पर बन रहे निर्माण के नक्शे मांगे गए, लेकिन एक भी दुकान का नक्शा नहीं दिखाया जा सका। जिससे बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने काम रुकवा दिया। इसके बाद बुधवार को बिल्डिंग ब्रांच ने इन तीनों शोरूम के मालिकों को नोटिस जारी किया है।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नगर निगम अधिकारी कब तक शोरूम को ध्वस्त करने का आदेश जारी करते है साथ ही शोरूम बनाने वालों के खिलाफ क्या कारवाई होती है।

निगम कमिश्नर दविंदर सिंह ने कहा है कि अगर तीन दिन में संबंधित निर्माण का नक्शा नहीं दिखाया, तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा।