नई दिल्ली: भारत ने पूर्वी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि उसने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया है और शहर में सप्ताहांत में झड़पों की खबरों के बाद ब्रिटेन के अधिकारियों से प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षा का आह्वान किया है।
दरअसल लीसेस्टर में एक पक्ष ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मंदिर के ऊपर लगे भगवा झंडे को उतारकर फेंक दिया था। ब्रिटेन में इंडियन हाई कमीशन ने सोमवार को जारी बयान में कहा, हम लीसेस्टर शहर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और प्रतीक को नष्ट करने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने इस मामले को ब्रिटेन प्रशासन के समक्ष सख्ती से रखा है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। हम इस हमले के प्रभावितों को सुरक्षा देने का भी आह्वान करते हैं।
क्या हुआ था?
पूर्वी लीसेस्टर में अज्ञात लोगों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मंदिर के बाहर लगे भगवा झंडे को उतारकर फेंक दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कपड़े पहने एक शख्स मंदिर की इमारत पर चढ़ता है और भगवा झंडे को उतार लेता है। मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना को दरअसल हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव के बीच अंजाम दिया गया। दरअसल पिछले महीने भारत, पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच के बाद दोनों समुदायों में तनाव बढ़ गया था। लीसेस्टर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Hindu temple vandalized in Britain India lodged protest demanding action