You are currently viewing बड़ा हादसा: पोहा बनाने वाले कारखाने में लगी भीषण आग, 3 महिलाओं की जिंदा जलने से मौत

बड़ा हादसा: पोहा बनाने वाले कारखाने में लगी भीषण आग, 3 महिलाओं की जिंदा जलने से मौत

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पोहा बनाने वाले एक कारखाने में आग लगने से 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला झुलस गई।

उज्जैन के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि घटना नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र में हुई और बिंदल पोहा फैक्टरी में काम करने वाली 3 महिलाओं की आग में जलने से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। मृतकों की पहचान दुर्गा (45), ज्योति बाई (25) और छम्मा पालीवाल (45) के रूप में हुई है। एक महिला झुलस गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Major accident: A huge fire broke out in the factory making Poha