You are currently viewing जालंधर में लुटेरों के हौंसले बुलंद, MLA बावा हैनरी के पेट्रोल पंप पर 8 लाख रुपए की लूट, वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार लुटेरें हुए रफ्फूचक्कर

जालंधर में लुटेरों के हौंसले बुलंद, MLA बावा हैनरी के पेट्रोल पंप पर 8 लाख रुपए की लूट, वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार लुटेरें हुए रफ्फूचक्कर

जालंधर: गुरु गोविंद सिंह एवेंन्यु के नजदीक MLA बावा हैनरी के पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए की लूट की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे उनके साथ संबंधित थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां पेट्रोल पंप पर एक कार वाला तेल डलवाने के लिए पहुंचा था, जैसे ही तेल डलवाकर वह निकला इस बीच उसकी गाड़ी पंचर होने के कारण वह कार से बाहर निकला, इतने में एक शख्स गाड़ी में पड़े पैसों का लिफाफा लेकर सड़क की और दौड़ा। वहां वह खड़े अपने साथी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Jalandhar: Rs 8 lakh looted from Avtar Henry’s petrol pump bike riders committed the crime