लखनऊ: यूपी के कौशाम्बी से परिषदीय स्कूल की कक्षा पांच की हिन्दी की किताब में अधूरा राष्ट्रगान प्रिंट होने का मामला सामने आने पर शील प्रिंटर्स को नोटिस जारी किया गया है। वहीं एडी बेसिक आगरा और मथुरा के बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शील प्रिंटर से स्पष्टीकरण मांगते हुए किताबें बदलवाने के निर्देश दिए गए हैं।
पाठ्य पुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी और बीएसए कौशाम्बी की तरफ से प्रिंटर को नोटिस जारी किया गया है। कक्षा पांच की वाटिका 5 में आखरी पेज पर मुद्रित राष्ट्रगान में ‘उत्कल बंग’ शब्द नहीं छपे हैं। कौशाम्बी से यह मामला प्रकाश में आने के बाद मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, सोनभद्र, शामली, कौशाम्बी, बांदा और चित्रकूट से जानकारी मांगी गई है।
किताबें छपने के बाद उसी जिले के एडी बेसिक और बीएसए किताबें रिलीज करते हैं और यहीं से दोनों के हस्ताक्षर से सैम्पल संबंधित जिलों को भेजे जाते हैं ताकि जिलों में कमेटी इससे मिलान कर सके। इस किताब का प्रूफ ठीक है लेकिन छपी किताबों का जो सैम्पल भेजा गया है उसमें यह गलती दिख रही है।
‘Utkal Bang’ missing from national anthem in 5th book