लुधियाना: चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास सोमवार देर रात एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में देवर और भाभी समेत 3 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही कार चालक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस फोकल प्वाइंट को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार परिवार चंडीगढ़ में एक फैमिली समारोह में शामिल होकर देर रात वापस घर लौट रहा था। तभी अचानक चंडीगढ़ रोड पर स्थित फोर्टिस अस्पताल के नजदीक वह हादसे का शिकार हो गए। कार की रफ्तार 100 से ज्यादा होने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में 3 बच्चियां भी शामिल हैं। वहीं मृतक राजेश की पत्नी प्रिया की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका CMC अस्पताल में इलाज चल रहा है।
In Ludhiana, a car going at a speed of more than 100 collided with a pillar five including three children died