You are currently viewing लुधियाना में 7 बच्चों के पिता की बेरहमी से हत्या, मुंह बांधकर ईंटों से कुचला

लुधियाना में 7 बच्चों के पिता की बेरहमी से हत्या, मुंह बांधकर ईंटों से कुचला

लुधियाना: लुधियाना शहर में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई है। मामला लोहारा के नजदीक सतसंग घर, सोमन हीरो नगर, मल्ली चौक से सामने आया है जहां बेहद खराब हालत में एक शव मिला है। मृतक के मुंह पर ईंटों से वार किया गया है। मृतक की पहचान महिंद्र (65) के रूप में हुई है। वह पेशे से कबाड़ी का काम करता था। उसके 7 बच्चे हैं- 3 लड़के और 4 लड़कियां।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। बाकी पुलिस जांच के बाद ही वारदात का खुलासा करेगी। घटना स्थल पर शव के पास से ईंटें पड़ी मिली हैं तो आशंका जताई जा रही है कि महिंद्र का मुंह कपड़े से बांध कर उस पर हमला किया गया है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टर्माटम सिविल अस्पताल में करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।

The father of 7 children was brutally murdered in Ludhiana, tied up and crushed with bricks