You are currently viewing लुधियाना में ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या, नहर किनारे खून से लथपथ मिली लाश

लुधियाना में ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या, नहर किनारे खून से लथपथ मिली लाश

लुधियाना: लुधियाना शहर में लगातार हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला स्थानीय शिमलापुरी इलाके से सामने आया है जहां एक ऑटो चालक के सिर पर ईंट मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसका शव सिंधवा नहर के किनारे कार के अंदर से मिला था। मृतक की पहचान बागी स्टैंड के पास रहने वाले चंदू के रूप में हुई है। राहगीरों ने खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद शिमलापुरी थाने के एसएचओ प्रमोद कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है। इस मामले में मृतक के भाई के बयानों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Auto driver brutally murdered in Ludhiana, body found lying in a pool of blood on the banks of the canal