You are currently viewing लुधियाना में तीन दिनों से लापता हुए सहज की मिली लाश, सगे ताए ने ही नहर में डुबो कर ली मासूम की जान

लुधियाना में तीन दिनों से लापता हुए सहज की मिली लाश, सगे ताए ने ही नहर में डुबो कर ली मासूम की जान

लुधियाना: लुधियाना में तीन दिन से लापता एक सात वर्षीय सहज का शव रविवार सुबह दोराहा नहर से बरामद हुआ है। उसके चाचा ने ही सहर में नदी में डुबोकर मार डाला। परिवार में कलह के चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी ताया के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, पहले सहजप्रीत अपने ताया के साथ फल लेने के लिए गया था। पुलिस के अनुसार ताया सहजप्रीत को वहां एक जगह खड़ा करके चले गए। कुछ समय बाद जब वह फ्रूट लेकर वापस आया तो सहजप्रीत वहां से लापता हो चुका था। इस बारे में थाना मॉडल टाऊन को शिकायत दी गई। पुलिस ने सहजप्रीत के ताया से सख्ती से पूछताछ की लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन आज शव मिलने के बाद व पुलिस जांच के बाद पता चला कि उसके ताया ने उसे मौत के घाट उतारा है। पूछताछ दौरान ताए ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Sahaj’s body found missing in Ludhiana for three days