You are currently viewing लुधियाना में बेखौफ बदमाश: कार से आए और बाजार में सामान ले रहे दो युवकों पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में हड़कंप

लुधियाना में बेखौफ बदमाश: कार से आए और बाजार में सामान ले रहे दो युवकों पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में हड़कंप

लुधियाना: लुधियाना के थाना दुगरी के अधीन इलाका दुगरी फेज-1 में स्थित सेंट्रल मॉडल स्कूल के नजदीक ताबड़तोड़ गोलियां चली जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें तुरंत सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल है। घायलों की पहचान हरसिमरत सिंह कोहली और विक्रमजीत सिंह विक्की से रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर 3 से 4 फायर किए गए हैं। बताया जा रहा है कि हरसिमरत और विक्रमजीत कोई सामान लेने के लिए बाजार आए थे। इतने में पीछे से 2 कारें आई। उन कारों से युवक उतरे और हरसिमरत और विक्रमजीत पर गोलियां बरसा दीं। सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर कोस्तुभ शर्मा पहुंचे। उन्होंने बताया कि ये जो हमला हुआ है वह जतिंदरपाल सिंह स्पेटी द्वारा युवकों पर किया गया है। घायल युवकों में हरसमिरत सिंह कोहली खरड़ किसी केस में गवाह था। उस केस में जतिंदरपाल उसे गवाही न देने के लिए कह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और जतिंदरपाल ने हरसिमरत और उसके दोस्त विक्रमजीत पर गोलियां चला दीं।

हरसिमरन की जांघ पर गोली लगी, जबकि विक्रमजीत के पेट में दो गोलियां लगी हैं। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी है। वहीं जतिंदरपाल स्पेटी के भी चोटें लगी जो डीएमसी में दाखिल है। कमिश्नर शर्मा ने कहा कि आरोपी ने जिस पिस्टल से गोलियां चलाई उसे भी बरामद कर लिया है। वहीं इलाके में सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है।

Fearless miscreants in Ludhiana: Came by car and fired bullets at two youths who were taking goods in the market, there was a stir in the area