You are currently viewing दुखद: पंजाब में रक्षाबंधन के दिन दो बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या

दुखद: पंजाब में रक्षाबंधन के दिन दो बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या

लुधियाना: एक तरफ जहां आज राखी का त्योहार मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ मुल्लांपुर दाखा से दुखद खबर सामने आई है। जहां त्योहार के दिन 2 बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ग्राम रकबा जतिंदर सिंह के रूप में हुई है। मृतक युवक की मां स्वर्ण कौर पत्नी ग्राम रकबा निवासी दलीप सिंह ने बताया कि वह घरेलू काम-कार करती है और उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा जतिंदर सिंह सबसे छोटा था और खेती करता था।

उसने कहा कि वह प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब, ग्राम रकबा में माथा टेकने जाया करता था। बीती रात भी वह मोटरसाइकिल से घर के बाहर माथा टेकने गया लेकिन रात तक वह नहीं लौटा। अपने बेटे की तलाश करने पर पता चला कि उसके बेटे का शव गुरुद्वारा साहिब के रास्ते में स्टेडियम के गेट के पास सड़क पर पड़ा हुआ है। जब मैं वहां गई तो देखा कि जतिंदर सिंह के सिर में चोट लगी थी और सिर से काफी खून बह रहा था और सड़क पर गिरा हुआ था। मृतक की मां के बयान और घटना स्थल से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल की पहचान मिलने के बाद दाखा पुलिस ने एक प्रवासी युवक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tragic: Only brother of two sisters brutally murdered on the day of Rakshabandhan in Punjab